भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई को नमन करते हुए गुरुवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर विकासनगर में हाईवे ग्राउंड, वेदांश स्वीट शॉप से प्रेम प्लाजा तक आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में सम्मिलित हुए।
ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई थी, बल्कि यह हमारे सशस्त्र बलों के अद्भुत साहस, रणनीतिक क्षमता और राष्ट्रप्रेम का जीवंत उदाहरण है। इस अभूतपूर्व सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की सेना हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने में सक्षम है।
विधायक पुंडीर ने कहा कि सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि जब बात राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान की आती है, तब उत्तराखण्ड की वीरभूमि का प्रत्येक नागरिक मातृभूमि के लिए एकजुट होकर खड़ा होता है और आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व एवं हमारे वीर जवानों के शौर्य से प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।