सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर ने बुधवार को सुद्धोवाला स्थित अपने कैम्प कार्यालय में विभिन्न पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। विधायक पुंडीर ने बताया कि जनसेवा उनके जीवन का मूल उद्देश्य है और वे हमेशा समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना उनका सामाजिक दायित्व है, जिसे वे निरंतर निभा रहे हैं, यह भी उल्लेख किया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका संकल्प है।

विधायक ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर चलते रहेंगे और अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी पात्र व्यक्ति हैं, वे आगे आएं और योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने विधायक के इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना की।