बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सहसपुर विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर ने श्री श्री बद्री केदार सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। यह आयोजन चकमंशा, सिंहनीवाला क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें 5 निर्धन कन्याओं का विवाह सामाजिक और धार्मिक परंपराओं के साथ सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक पुंडीर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक पहल बताया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मीता सिंह श्री श्री बद्री केदार सेवा ट्रस्ट संरक्षिका श्रीमती सरिता गौड़, अध्यक्ष श्री दुष्यंत बड़ोला, सचिव बीना पोखरियाल, कोषाध्यक्ष मोहिनी जोशी, संस्थापक सदस्य गीता मौर्य ,भावना चौधरी ,सुषमा ,महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।