जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों ने मंगलवार को पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की। इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए हैं।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पहाड़ी इलाकों में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है।

एक महिला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया कि उनके पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग भी घायल हैं। महिला ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की ज़रूरत है।

घायल पर्यटकों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। अमरनाथ यात्रा से पहले हुआ यह हमला सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा अलर्ट है और आतंकी मंसूबों की तरफ इशारा करता है।