केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों पर मीडिया कवरेज को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी टीवी चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और पत्रकारों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिया है कि सेना के ऑपरेशनों और सुरक्षा बलों की मूवमेंट का लाइव प्रसारण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

सरकार ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के कवरेज से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। आतंकवाद विरोधी अभियानों की रिपोर्टिंग केवल अधिकृत अधिकारियों द्वारा जारी आधिकारिक बयानों के आधार पर ही की जा सकेगी।

मंत्रालय ने यह भी याद दिलाया कि पहले से ही केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम 2021 के तहत ऐसे प्रसारणों पर रोक के प्रावधान हैं। नई एडवाइजरी में मीडिया से राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और उच्चतम पत्रकारिता मानकों का पालन करने की अपील की गई है।

सरकार ने करगिल युद्ध, 26/11 मुंबई हमले और कंधार विमान अपहरण जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए यह सख्त कदम उठाया है। मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी