चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, पंजीकरण ने पार किया 19 लाख का आंकड़ा
उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा को लेकर इस वर्ष श्रद्धालुओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले ही पंजीकरण की संख्या 19 लाख के पार पहुंच चुकी है। सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं, जहां अब तक 6.48 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।
केदारनाथ सबसे लोकप्रिय, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री भी पीछे नहीं
अब तक बद्रीनाथ धाम के लिए 5.74 लाख से ज्यादा, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए 3-3 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं, सिख समुदाय के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के लिए भी अब तक 32 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
प्रशासन तैयारियों को दे रहा अंतिम रूप
चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से होने जा रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार और प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। रूट प्लानिंग, चिकित्सा सेवाएं, पार्किंग की सुविधा और आपदा प्रबंधन जैसे अहम पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हर साल की तरह इस बार भी देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।