चमोली-शराब के नशे में फर्राटा भर रहे बाईक चालक को जोशीमठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज।

दिनांक 22.12.24 को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा बद्रीनाथ हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-07-FR-2143 (BajajDominar) मोटर साईकिल को चैक किया गया तो चालक योगेश चौहान निवासी पुलना भ्यूडार थाना गोविन्दघाट शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। जिसकी पुष्टि एल्कोमीटर से चैक करने पर हुई। पुलिस टीम द्वारा चालक को मौके से धारा-3/181/39/192/146/196/185/184/202/203/207 MvAct के तहत गिरफ्तार कर मोटर साइकिल को सीज किया गया। चालक उपरोक्त के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।