भावपूर्ण श्रद्धांजली

चमोली पुलिस को 22 दिसंबर 2024 को फायर स्टेशन गोपेश्वर में तैनात फायर सर्विस चालक स्व0 श्री अमर सिंह रावत के आकस्मिक निधन का गहरा दुःख हुआ। स्व0 श्री रावत के निधन से हम सभी शोक संतप्त हैं। इस दुखद घड़ी में चमोली पुलिस उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना करती है।

दुख की इस घड़ी में चमोली पुलिस शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। साथी को खोने के इस भावुक पल में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार एवं चमोली पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर भगवान से प्रार्थना करती है कि इनकी पुण्य आत्मा को शांति दें एवं इस कठिन समय में परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

स्वर्गीय फायर सर्विस चालक अमर सिंह रावत मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा के निवासी हैं जो 2007 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे।