देहरादून -शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी,ऋषिकेश पुलिस द्वारा 02 पेटी (100 ट्रेटा पैक) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश

एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में आज दिनाँक – 15/11/2024 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सौरव कुमार पुत्र श्री राम पासवान निवासी गली नंबर 9 चंदेश्वर नगर, ऋषिकेश को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब गढ़वाल गोल्ड के टेट्रा पैक की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।