दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करें: देहरादून पुलिस की अपील
देहरादून में एक सराहनीय उदाहरण पेश करते हुए, श्री अतुल पंवार ने साहस और तत्परता का परिचय दिया। उन्होंने किशन नगर चौक पर हुई वाहन दुर्घटना में घायल युवक सिद्वेश अग्रवाल को अपनी निजी गाड़ी से तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जिससे युवक की जान बचाई जा सकी।
गुड समेरिटियन स्कीम के तहत सम्मान
एसएसपी देहरादून ने श्री अतुल पंवार को उनकी तत्परता और मानवता के प्रति समर्पण के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वर्तमान में दुबई में मेडिकल फील्ड में कार्यरत श्री पंवार छुट्टियों में देहरादून आए थे और दुर्घटना के समय अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए घायल व्यक्ति की मदद को आगे आए।
आम नागरिकों से अपील
श्री अतुल पंवार और देहरादून पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए बिना झिझक आगे आएं। यह न केवल मानवता का परिचय है, बल्कि किसी का जीवन बचाने का सबसे बड़ा योगदान भी हो सकता है।
“एक छोटी सी मदद, किसी की ज़िंदगी बचा सकती है।”
देहरादून-दुर्घटना में घायल युवक की सहायता के लिये आगे आने वाले नौजवान युवक को दून पुलिस ने किया सम्मानित,युवक द्वारा दुर्घटना में घायल युवक को पुलिस तथा एक अन्य व्यक्ति की सहायता से अपने निजी वाहन से पहुंचाया था सिनर्जी अस्पताल,एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए युवक द्वारा घटनास्थल से गंभीर अवस्था में घायल युवक के जीवन को बचाने हेतु निर्भय होकर तत्परता से अपने निजी वाहन से ले गया था अस्पताल,एसएसपी देहरादून द्वारा युवक के साहस व गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति के जीवन बचाने हेतु उनकी जीवटता की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिये आगे आने की आम जनमानस से की अपील
दिनांक 11-11-2024 को किशन नगर चौक में हुई वाहन दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल से गुजर रहे श्री अतुल पंवार पुत्र श्री अजय कुमार, निवासी लोउर नेहरूग्राम, देहरादून द्वारा दुर्घटना में घायल युवक सिद्वेश अग्रवाल को पुलिस तथा एक अन्य युवक दीपक पाण्डेय की सहायता से अपने निजी वाहन से तत्काल उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया गया, उनके द्वारा किये गये उक्त कार्य तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता पर एसएसपी देहरादून द्वारा श्री अतुल पंवार से पुलिस कार्यालय देहरादून में भेंट की गई। भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून ने उनके द्वारा किये गये कार्य पर उनकी प्रशसा करते हुए गुड समेरिटियन स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री अतुल पंवार से वार्ता में उनके द्वारा बताया गया कि वे वर्तमान में दुबई में मेडिकल फील्ड में कार्यरत है तथा छुटिटयो में अपने घर देहरादून आये है। दुर्घटना के समय वह अपने दोस्तो को उनके घर छोडकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी ओएनजीसी चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर वह घायलो की मदद के लिये वाहन के पास पहुंचे तथा घायल व्यक्ति के जीवन के महत्व को समझते हुए एम्बुलेंस का इन्तेजार किये बिना वहां मौजूद एक अन्य युवक दीपक पाण्डेय व पुलिस की सहायता से दुर्घटना में घायल युवक को अपने निजी वाहन से सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया, जिससे घायल युवक को समय से उपचार मिल सका।
श्री अतुल पंवार द्वारा आम-जनमानस से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिये आगे आने की अपील की गई