चमोली- जिलाधिकारी चमोली व पुलिस अधीक्षक चमोली की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शेष 544 पोलिंग पार्टियां भी रवाना हुई ,
आज दिनांक 18/04/2024 को हिमांशु खुराना जिलाधिकारी चमोली एवं सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक चमोली की उपस्थिति में पुलिस मैदान व स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से जनपद चमोली की तीनों विधानसभाओं के अन्तर्गत स्थित पोलिंग बूथों हेतु शेष रही 544 पोलिंग पार्टियां जिसमें पुलिस मैदान से बद्रीनाथ विधानसभा की 194 व स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से थराली विधानसभा की 185 व कर्णप्रयाग विधानसभा की 165 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं।
दूरस्थ क्षेत्र की 40 पोलिंग पार्टियां कल दिनांक 17 अप्रैल 2024 को रवाना हुई थी।
इस प्रकार से सभी 584 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी हैं।
दोनों अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर बनाए गए जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल पुलिस अधिकारियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को भी उनके अधिकारिता में आने वाले पोलिंग बूथों पर जाने वाली पार्टियों के पहुंचने की रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने तथा उनको आवंटित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सुरक्षा ड्यूटियों में लगे सुरक्षा कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे ढंग से किए जाने के निर्देश दिए गए।
कल दिनांक 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है, इस हेतु जनपद चमोली पुलिस निष्पक्ष मतदान कराये जाने को प्रतिबद्व है, जिस किसी के द्वारा भी मतदान को प्रभावित करने या किसी भी प्रकार की शान्ति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का कुत्सित प्रयास किया जायेगा, उसके विरुद्ध जनपद पुलिस के स्तर से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।