देहरादून- जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में निरंतर निर्वाचन के संबंध में फैलाई जा रही जागरूकता के क्रम में नाला पानी रोड तपोवन देहरादून स्थित कृपा की माता कॉलोनी (कुष्ठ बस्ती) में मतदान के संबंध में मतदान जागरूकता कार्यक्रम जिला समाज कल्याण अधिकारी के सानिध्य में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा आयोजित किया गया। ऐसे में 50 से अधिक दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री पूनम चमोली ने बताया हमें अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना है आप सभी का मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम है कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे आप सभी ऐसे मतदाता जो मतदान बूथ तक पहुंचने में असमर्थ हैं उन सभी के लिए मतदान बूथ तक परिवहन की सुविधा दी जाएगी तथा इसके अतिरिक्त मतदान बूथ पर सुगम्य व्यवस्था के अंतर्गत व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरण उपलब्ध करायें जायेंगे। निर्वाचन का मुख्य उद्देश्य आप सभी दिव्यांगजनों को मतदान हेतु सुगम्यता प्रदान करना है ऐसे में आप सभी द्वारा मतदान किया जाना नितांत आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने सभी दिव्यांगजनों को आह्वान किया की देश की सुदृढ़ता में प्रत्येक दिव्यांगजन का मतदान महत्वपूर्ण योगदान रखता है आप सभी का मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है अतः सभी को मतदान अवश्य करना है और सक्षम ऐप पर पंजीकरण कर अपने लिए सुविधा भी मांगनी है। सुविधा मांगने के क्रम में सभी कुष्ठ बाधित दिव्यांग जनों ने मतदान बूथ तक जाने के लिए परिवहन की सुविधा मांगी तथा पांच दिव्यांगजन ने व्हीलचेयर की सुविधा के लिए भी आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान श्रीमती मार्था देवी ने सभी दिव्यांग जनों का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि हम 19 अप्रैल को महापर्व की तरह मनाएंगे और मतदान अवश्य करेंगे। अंत में सभी ने मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम में कुष्ठ बाधित दिव्यांगजन कम से देवानंद जोशी सतपाल रामदुलारे जलाल कलावती बीना देवी जानकी देवी धन सिंह सुदेशना जोशी सरस्वती समसुद्दीन कला देवी सौभाग्य नंदा उमा देवी पार्वती आनंदी हरोली तुला सिंह सफीक बिल किरण नोबल दास सत्यम श्याम सुंदरी नरेश कुमार आदि 50 से अधिक दिव्यांगजन के अतिरिक्त उत्तम टोंक ऋषभ उमेश ग्रोवर पूजा आदि उपस्थित रहे।