लविशा सिंह
देहरादून- डी. डी. कॉलेज के फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, खिलखिलाते चेहरे और उज्ज्वल, भविष्य की कामना के साथ शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डी. डी. कॉलेज ने सत्र 2023-24 में आये सभी नये विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। बड़े उत्साह व आनंद के साथ अपने फ्रेशर्स का स्वागत करना डी. डी. कॉलेज की परम्परा रही है। इस समारोह में रैंप वाक से लेकर नृत्य, गीत एवं कई रंगविरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे कार्यक्रमों का एक समूह रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जे. एन. एस बिष्ट प्रबंध निदेशक पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, विशेष अतिथि इंजीनीयर एन. के.यादव चेयरमैन विद्युत विभाग, डी. डी. कॉलेज के चेयरमैन जितेंन्द्र यादव व कॉलेज की प्राचार्या डा. ज्योत्सना रमोला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तदोपरांत सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डी. डी. कालेज के सीनियर छात्र- छात्राओं ने गढ़वाली, गोरखाली, बॉलीवुड एवं राधा कृष्ण नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुती देकर तालिया बढ़ोरी । वहीं फ्रेशर्स ने फैशनेबल रैंपवॉक सत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए समारोह में चार चाँद लगा दिये। बैंड और बीट बॉक्सिंग युगल गीत समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।जिन्होंने दर्शकों को अपने साथ थिरकने के लिए मजबूर कर दिया तत्पश्चात निर्णायक दल ने रैंप वॉक परिणाम सुनाते हुए प्रिंस भाटी (योग )को मिस्टर प्रेशर, सोनम पाल (बी.ए.)को मिस फ्रेशर का ताज बनाया गया। ईशान (बी.ए.)को मिस्टर स्पार्क, श्रेया (बी.बी.ए.)को मिस दीवा एवं अंश (बी.कॉम) को सर्वश्रेष्ठ पोशाक (पुरुष),कंचन (बी.कॉम )को सर्वश्रेष्ठ पोशाक (महिला )एवं आशुतोष नेगी को मिस्टर डी.डी., व प्रीति बिष्ट को मिस् डी.डी चुना गया। इसके अतिरिक्त दैनिक जागरण इनेक्स्ट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में निष्ठा ने मार्गो फ्रेश फेस व अनुष्का ने मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब अपने नाम किया।
डीडी कॉलेज में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन में कंप्यूटर विज्ञान संकाय से टॉपर् महेश कुमार,विज्ञान संकाय से अंजलि चंदन, कृषि विज्ञान संकाय से हरिओम चावला, योग विज्ञान संकाय से हरविंदर ,वाणिज्य संकाय से प्रीति बिष्ट व कला संकाय से आशुतोष को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज की प्राचार्य डॉ.ज्योत्सना रमोला द्वारा धन्यवाद के साथ किया गया।