देहरादून 10 मई, आज देहरादून मे उत्तराखण्ड कराटे एशोशियएन ने आम वाला में माल्टिपप्रपर्ष हॉल आम वाला देहरादून में 22 उत्तराखण्ड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 25 का आयोजन किया गया जिसमे राज्य भर से लगभग 12 जिले के 850 खिलाड़ियों के आसपास खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे देहरादून के यश प्रताप सिंह यादव ने 61 वेट जूनियर कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीतकर राजधानी देहरादून का मान बढ़ाया
यश प्रताप सिंह यादव के गोल्ड मेडल जीतने पर देहरादून के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है सभी ने गोल्ड मेडल जीतने पर यश प्रताप सिंह यादव को बधाई दी है
उत्तराखण्ड कराटे एशोशियन के प्रेसिडेंट और सेकेट्री ने यश यादव को बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
इस अवसर पर यश प्रताप यादव को स्टेट कराटे चैंपियनशिप 25 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर यादव समाज विकास समिति पंजीकृत उत्तराखण्ड प्रदेश देहरादून ने भी खुशी व्यक्त की है प्रदेश महासचिव श्री मनोज कुमार यादव एडवोकेट ने समिति की ओर से यश प्रताप यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यादव समाज का गौरव बढ़ाने का काम किया है बधाई के पात्र है शीघ्र ही समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इनको सम्मानित किया जाएगा
