नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंक के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल प्रहार करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। मंगलवार देर रात जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर) में मौजूद आतंकवादी शिविरों को बेहद सटीकता के साथ निशाना बनाया।

जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत कुल नौ (9) ठिकानों पर कार्रवाई की गई। ये वही अड्डे थे, जहां से भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही थीं और जिनसे आतंकियों को प्रशिक्षण व निर्देश दिए जा रहे थे।

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा जारी वक्तव्य में स्पष्ट किया गया है कि यह कार्यवाही पूरी तरह नपी-तुली, उकसावे से परे और सैन्य मर्यादाओं के भीतर रही। भारत ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि किसी देश के विरुद्ध।

इस कार्रवाई का प्रत्यक्ष संबंध हाल ही में पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले से है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली तीर्थयात्री की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था और जनता में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी।

भारतीय सशस्त्र बलों ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि आतंक के पोषकों और योजनाकारों को बख्शा नहीं जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी प्रतिबद्धता की एक मिसाल है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी आज दिन में साझा की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में सुरक्षा बलों की साहसिक कार्यवाही की सराहना की जा रही है।