देहरादून -राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh से आज राजभवन में सुदूर पश्चिम प्रांत, नेपाल के मुख्यमंत्री श्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखण्ड और नेपाल के बीच वर्षों के सम्बन्धों को और मजबूत बनाने व सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी समन्वय से काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच कई दशकों से घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में मिल-जुलकर विकास करने, आपदा के समय एक-दूसरे की मदद करने और धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी, व्यापारिक साझेदारी, और साझा परियोजनाओं से दोनों पक्षों को लाभ हो सकता है।