धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज शाम 6 बजे, कई अहम नीतियों पर लग सकती है मुहर
उत्तराखंड सचिवालय में आज शाम 6 बजे से धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही है, जिसमें कई नीतिगत प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।
बैठक में योग नीति और महिला नीति को मंजूरी मिल सकती है। इन दोनों नीतियों को तैयार करने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार अब इन पर अंतिम मुहर लगा सकती है।
इसके अलावा, चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ हो सकता है। यह प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति का इंतजार कर रहा है।
राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई रोड सेफ्टी पॉलिसी भी कैबिनेट बैठक में पेश की जाएगी, जिस पर मुहर लग सकती है।
मंत्रिमंडल की बैठक में जिन अन्य प्रस्तावों पर विचार किया जा सकता है, उनमें शामिल हैं:
- प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव
- उत्तराखंड के पुराने बाजारों के पुनर्विकास (री-डेवलपमेंट) नीति का मसौदा
- स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन
- उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने का प्रस्ताव
- हाल ही में जगहों के नामों में किए गए बदलावों से संबंधित प्रस्ताव
बैठक के बाद सरकार की ओर से औपचारिक रूप से निर्णयों की जानकारी दी जाएगी। सभी की नजर इस बैठक पर टिकी है, क्योंकि ये प्रस्ताव राज्य की सामाजिक और आर्थिक संरचना को प्रभावित कर सकते हैं।