देहरादून: श्री हनुमान जी की असीम कृपा से इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन अवसर पर एकादशमुखी हनुमान मंदिर, जामुनवाला, देहरादून में भव्य और अलौकिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का विवरण:

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025:

  • सुन्दर काण्ड पाठ: शाम 05:00 बजे
    इस दिन मंदिर परिसर में श्री रामचरितमानस के सुन्दर काण्ड का पाठ होगा, जिसमें भक्तगण श्रद्धापूर्वक शामिल होकर हनुमान जी की महिमा का गुणगान करेंगे।
  • प्रसाद वितरण एवं भण्डारा: रात्री 08:00 बजे
    रात्री में प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया जाएगा।
  • महा यज्ञ: रात्री 08:00 बजे
    महा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए यज्ञ समर्पित किया जाएगा।

शनिवार, 12 अप्रैल 2025:

  • पूजा अर्चना: प्रात: 07:00 बजे
    सुबह-सुबह पूजा अर्चना का कार्यक्रम होगा, जिसमें भक्तगण भगवान श्रीराम और हनुमान जी की विशेष पूजा करेंगे।
  • भजन कीर्तन: प्रात: 09:00 बजे
    सुबह 09:00 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में भक्तगण मिलकर भजनों के माध्यम से हनुमान जी का गुणगान करेंगे।
  • यज्ञ पूर्ण आहुति: प्रात: 11:00 बजे
    यज्ञ की पूर्ण आहुति दी जाएगी, जो धार्मिक रूप से एक महत्वपूर्ण समय होगा। भक्तगण इस पवित्र अवसर पर उपस्थित होकर यज्ञ का लाभ उठाएंगे।
  • भण्डारा: दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक
    भण्डारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्तों को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया जाएगा। यह भण्डारा श्री बाबूराम शर्मा, विलासपुर काण्डली एवं समस्त शर्मा परिवार की ओर से आयोजित किया जाएगा।

आयोजक:
इस भव्य आयोजन के आयोजक श्री बाबा भवानी गिरी एवं एकादशमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति, जामुनवाला, देहरादून हैं।

संपर्क सूत्र:
इस धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 8279404329