देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सिंघनीवाला क्षेत्र में एक यात्री बस और लोडर ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बस सड़क पर पलट गई और लोडर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ जब बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस स्थान पर शिमला बाईपास पर अचानक दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दो बार पलटी और कुछ यात्री इसके नीचे दब गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल मदद करते हुए बस को उठाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।