चमोली पुलिस परिवार की बेटी ने प्रदेश भर में बढ़ाया मान
राजभवन में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल ले0ज0 गुरमीत सिंह जी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया। 2024 की इं परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में इंटरमीडिएट में वाणिज्य संकाय से जनपद चमोली पुलिस में नियुक्त कां0 दर्शन सिंह पंवार की बालिका तमन्ना पंवार तमन्ना को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तमन्ना पंवार को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “तमन्ना की सफलता चमोली जिले की सभी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है। यह साबित करता है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।”