चमोली -नगर निकाय चुनाव-2025: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के लिए चमोली पुलिस की सभी तैयारियां पूर्ण
पुलिस अधीक्षक चमोली ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों को किया गया ब्रीफ
नगर निकाय चुनाव-2025 के शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन और पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं, तैयारियों को अन्तिम रूप देते हुए आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार महोदय ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस बल के साथ चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान आपसी समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सावधानियाँ बरतने की सख्त हिदायत दी, और कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपनी ड्यूटी में कोताही न बरते साथ ही चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त सभी कर्मियों को किसी भी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों के विरूद्ध चुनाव आयोग द्वारा दी गयी गाइडलाइन के अनुसार वैधानिक कार्यवाही किए जाने के सख्त के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं, नवजात शिशु के साथ आई महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता दें, ताकि मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। उन्होनें सभी अधिकारियों को निर्वाचन के दिन निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराए जाने के लिए केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी की निर्वाचन सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि का प्रचार न हो, इस संबंध में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए-
चुनाव ड्यूटी में तैनात समस्त फोर्स को बिना किसी दबाव में आए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार बनाए रखेगें।
मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी सम्बन्धित सैक्टर पुलिस अधिकारी/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कन्ट्रोल रुम को तुरंत अवगत कराएंगे।
मतदान केंद्र के अंदर किसी भी मतदाता को मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यदि कोई व्यक्ति पोलिंग बूथ पर व्यवधान उत्पन्न करता है या मतदाताओं को परेशानी पहुंचाने का प्रयास करता है, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर महिला और पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाइनें लगाई जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक चमोली व पुलिस उपाधीक्षक चमोली/कर्णप्रयाग द्वारा चुनाव प्रक्रियाओं को निर्बाध और निष्पक्ष रखने के लिए पुलिस बल और प्रशासन को तत्पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया कि सभी अधिकारी और कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन अनुशासन और संवेदनशीलता से भरा हो ताकि चमोली जिले के नागरिक निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु इस बार पुलिस, वन विभाग, होमगार्डस व पीआरडी का पर्याप्त फोर्स ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर निकाय निर्वाचन के सम्पूर्ण क्षेत्र को 02 सुपर जोन, 10 जोन व 18 सेक्टरों में बांटा गया है। जनपद में कुल 64 वार्डो के चुनाव 63 मतदान केन्द्रों में 80 मतदान स्थलों पर सम्पन्न किये जायेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में कुल 10 क्यूआरटी टीमें व 14 बैरियर स्थापित किये गये हैं, जिसमें आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है। जनपद की सभी 80 पोलिंग पार्टियां जिला क्रीडा मैदान गोपेश्वर (स्पोर्टस स्टेडियम) से दिनांक 22.01.25 को रवाना होगीं। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात् मतपेटियां मतगणना स्थल राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोपेश्वर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पी0ए0सी0 नियुक्त की गयी है।
सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त फोर्स
मतदान के दौरान जनपद में 03- राजपत्रित अधिकारी, 03-निरीक्षक, 33-उपनिरीक्षक/एडिशनल उपनिरीक्षक, 64-हेड कांस्टेबल, 191-कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल, 300–होमगार्ड्स/पीआरडी, 01 प्लाटून व ढेड़ सेक्शन पीएसी, 23- वन विभाग, 26- फायर सर्विस 13- एसडीआरएफ जवान निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात रहेगा।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र रावत व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।