देहरादून -अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी में लिप्त 09 अभियुक्तो कोे दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्तो के कब्जे से कुल 07 पेटी देसी तथा 18 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई:

: थाना राजपुर

55 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार:

चैकिंग के दौरान राजपुर पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास से 01 अभियुक्तमनु सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी काट बांग्ला को 55 ट्रेटा अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

: कोतवाली डोईवाला

157 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार,

थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 03 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

(1): अभियुक्त मिथलेश राय उर्फ मुकेश पुत्र जोगीराम निवासी मोहम्मदपुर गोखुल पिलखी गजपट्टी मुज्जफरपुर बिहार हाल पता तुनवाला देहरादून को विडलांस रिवर वैली के पास 50 मी0 पास हर्रावाला से 54 पैकेट देशी शराब (माल्टा) के साथ

गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद मु0अ0सं0 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया

(2): गिरफ्तार अभियुक्तः- नागेन्द्र थापा पुत्र स्व0 मानसिंह निवासी फतेहपुर टांड़ा गौरखा बस्ती लालतप्पड़ डोईवाला देहरादून को 08 ली0 कच्ची शराब के साथ फतेहपुर टांडा लालतप्पड से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 02/2025 धारा 60(1)क आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,

(3): अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी आनन्द सिंह कालोनी पानीपत हरियाणा हाल पता कण्डोली राजपुर रोड देहरादून को 48 पैकेट देशी शराब (माल्टा) के साथ लच्छीवाला पुल से पहले डोईवाला

गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 03/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया

: थाना पटेलनगर

50 पव्वे देशी शराब (टेट्रा पैक) के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

चैकिंग के दौरान चमनपुरी के पास से अभियुक्त रविन्द्र साहनी पुत्र विलास साहनी निवासी ब्रहमपुरी निकट लोहियानगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को कुल 50 पव्वे देशी शराब ट्रेटा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

: थाना बसन्त विहार

52 पव्वे देसी शराब टैट्रा पैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

 चैकिंग के हरबंसवाला चैक पोस्ट के पास से 01 अभियुक्त राजेश पुत्र मदन सिंह निवासी: हरबंसवाला बसन्त विहार को 52 पव्वे देसी शराब टैट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

: थाना क्लेमेन्टाउन

05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

 चैकिंग के दौरान चांचक पुल भारुवाला थाना क्लेमेन्टाउन से 01 अभियुक्त सन्दीप कुमार पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी नादल बुल्दावाला थाना क्लेमेन्टाउन को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेन्टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

: थाना विकासनगर

05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

विकासनगर पुलिस द्वारा गुज्जर बस्ती से पहले कुंजा गावं को जाने वाले रास्ते के पास से 01 अभियुक्तसोनू पुत्र मगन सिंह नि0ग्रा0 कुंजा कुल्हाल विकासनगर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर पर मु0 अ0सं0: 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 – थाना रायवाला

01 शराब तस्कर को 51 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार,

रायवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान प्राइमरी स्कूल वाली सडक निकट मोतीचूर फ्लाई ओवर से 01 अभियुक्तप्रमोद पाठक पुत्र विमलेश पाठक निवासी C/0 नरेन्द्र सिहं ठाकुर

हरिहर चौक,भागीरथीनगर, हरिपुरकलां रायवाला जनपद देहरादून,स्थायी पता ग्राम परेली थाना पाली पो0ओ0 परेली जिला हरदोई उ0प्र0, को 51 ट्रेटा पैक माल्टा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।