लखनऊ-गाजियाबाद स्थित काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (हार्डवेयर संस्करण) के सातवें संस्करण का ग्रैंड फिनाले उद्घाटन किया गया। यह 5 दिवसीय कार्यक्रम 11 से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सरकारी विभागों, मंत्रालयों, उद्योगों और अन्य संगठनों की ज्वलंत समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करना है, और यह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के युवा-संचालित विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

महत्वपूर्ण साझेदारियां और आयोजन विवरण
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद), शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, एसबीआई फाउंडेशन और आई4सी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट में ‘गोदरेज अप्लायंसेज’ ऑफिसियल पार्टनर, ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ इवैल्यूएशन पार्टनर, ‘ट्यूटोरियल्स पॉइंट’ लर्निंग पार्टनर, ‘हैक2स्किल’ प्लेटफ़ॉर्म पार्टनर और ‘दूरदर्शन’ और ‘ऑल इंडिया रेडियो’ आधिकारिक मीडिया पार्टनर हैं।

उद्घाटन समारोह और संबोधन
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग जी (अध्यक्ष, गवर्निंग काउंसिल – काईट और लोकसभा सांसद) ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में शिव सुमन (वरिष्ठ उप निदेशक, सीईए, विद्युत मंत्रालय), डॉ नवीन कुमार (सहायक निदेशक, एआईसीटीई), और डॉ प्रीति बजाज (महानिदेशक, काईट) भी उपस्थित थे।

अपने स्वागत भाषण में डॉ. प्रीति बजाज ने काईट को इस कार्यक्रम की मेज़बानी के लिए चुने जाने पर धन्यवाद दिया और कहा कि “यह हैकाथॉन केवल समाधान विकसित करने के बारे में नहीं है, बल्कि सह-शिक्षण और एक-दूसरे से सीखने के बारे में है”। उन्होंने बताया कि इस साल 34 सलाहकारों और 306 प्रतिभागियों (107 लड़कियां और 199 लड़के) की मेज़बानी की जा रही है, जो विद्युत मंत्रालय द्वारा साझा किए गए 6 समस्या वक्तव्यों पर काम करेंगे।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के उद्देश्य और भविष्य
मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग जी ने युवाओं की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग हमारे राष्ट्र को विकास की ओर ले जाने की क्षमता रखते हैं, और यह हैकाथॉन केवल जीतने या हारने के बारे में नहीं है, बल्कि यह सीखने और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में मदद करेगा”।

एसआईएच के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री विकास वर्मा (नोडल सेंटर हेड) ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में 14 लाख छात्रों ने एसआईएच में भाग लिया है और 2 लाख से अधिक टीमों ने विभिन्न विचारों पर काम किया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि एसआईएच ने 100 से अधिक स्टार्टअप्स को जन्म दिया है।

केंद्रीय उद्घाटन और माननीय मंत्री का संबोधन
केंद्रीय उद्घाटन में  धर्मेंद्र प्रधान जी (माननीय शिक्षा मंत्री) ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन किया और प्रतिभागियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा,”यह हैकाथॉन 24×7, 365 दिन चलने वाला अनुष्ठान है जो युवाओं के अभिनव दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।” उन्होंने इस विश्वास को व्यक्त किया कि युवा नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था** बनेगा।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन समारोह युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो न केवल समस्याओं के समाधान खोजने में मदद करता है बल्कि एक आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से उन्नत भारत की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए और वे प्रधानमंत्री के संबोधन में भी शामिल हुए।