हरिद्वार- एसएसपी की कप्तानी में नशा तस्करों के सुर ताल,बिगाड़ रही हरिद्वार पुलिस,
ANTF व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी
4 किलो से अधिक चरस बरामद, कीमत करीब ₹8 लाख, नशा तस्कर को भेजा जेल
प्रयागराज कुंभ मेले में खपाने का था प्लान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कसे हुए नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को सफलता हाथ लगी।
थाना सिडकुल पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चेकिंग रावली महदूद से नशा तस्कर डिंपल पाल को 4 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दबोचकर जेल भेजा गया।
आरोपी 9वीं पास है जिसके 02 बच्चे हैं आर्थिक स्थिति सही न होने पर आरोपी अधिक लालच में नशा तस्करी के धंधे में आया एवं बताया कि कुंभ मेले का फायदा उठा कर प्रयागराज में इस खेप को खपाने का प्लान था।
नाम पता आरोपी
डिम्पल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट जोहड़ थाना सिडकुल हरिद्वार