देहरादून-क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर /नोडल अधिकारी महिला हेल्पलाइन द्वारा हेल्पलाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों के कार्यों समीक्षा की, लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने तथा टूटते रिश्तों को बचाने के हर संभव प्रयास करने के लिए महिला कर्मियों को किया प्रेरित, महिला हेल्पलाइन दिनांक 06-09-24 को क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर / नोडल अधिकारी महिला हेल्पलाइन श्रीमती रीना राठौड़ द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून स्थित महिला हेल्पलाइन में नियुक्त महिला कर्मचारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें उनके द्वारा महिला हेल्पलाइन में आने वाले पारिवारिक मतभेदों को दूर कर पति पत्नी के रिश्तों को टूटने से बचाने में अपना पूर्ण प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
महिला हेल्पलाइन में नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि हेल्पलाइन में आने वाले प्रकरणों में पति पत्नी को पारिवारिक रिश्तों के महत्व को समझाते हुए जीवन पथ पर एक साथ आगे बढ़ने के लिए पति-पत्नी के मध्य आपसी सामंजस्य के महत्व को समझाते हुए उनको एक साथ रहने के लिए प्रेरित करने को कहा गया
तथा महिला हेल्पलाइन में आने वाले प्रकरणों में दंपतियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार रखते हुए प्रकरण को निस्तारित करने के निर्दर्श दिये गए।
महिला हेल्पलाइन में प्राप्त प्रकरणों का समीक्षा की गई तो वर्ष 2024 में माह अगस्त तक कुल 1370 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमें 381 प्रकरणों में समझौता , 108 में अभियोग पंजीकृत, 69 प्रार्थना पत्रों में वादी प्रतिवादी द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई, जिन्हें बंद किया गया तथा 446 प्रार्थना पत्रों को वादी की इच्छानुसार पत्रावली बंद की गई।
कुल प्राप्त 1370 प्रकरणों में से 1004 प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है तथा वर्तमान में 366 प्रकरणों में कॉउंसलिंग प्रचलित है।
नोडल अधिकारी महिला हेल्पलाइन द्वारा महिला हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला हेल्पलाइन में उपस्थित सभी महिला पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने का पूरा आश्वासन दिया गया।