नैनीताल -भारतीय किसान संघ उत्तराखंड नैनीताल जनपद के धारी तहसील के गांव चौकोटा और भीमताल गोरखपुर मोहल्ला एडवोकेट कुशाग्र चौधरी के आवास पर भारतीय किसान संघ की बैठको का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश महामंत्री चौधरी कुंवरपाल सिंह प्रदेश प्रचार प्रमुख नितिन शाही प्रदेश कार्य समिति सदस्य नवनीत मिश्रा जी लता पांडेय पूर्व प्रधानाचार्य खुरपाताल नैनीताल श्रीमान गोपाल बिष्ट जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने विकास खण्डौ में सदस्यता और ग्राम समिति का गठन करके विकासखंड का गठन करने का निर्णय लिया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चौधरी कुंवरपाल सिंह जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 100% मतदान करना और करना है ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके राष्ट्रहित में मतदान करने का निर्णय लिया गया ,जल संरक्षण और जल संवर्धन कार्यक्रम कौन से फल बनाकर हर व्यक्ति अपने मकान की छत पर पक्षियों के लिए जल का बर्तन रखें और उसे बर्तन में तीन बार सुबह दोपहर शाम देखें कि उसमें कितना जल है अगर जल काम है तो उसमें जल बढ़ाया जाए,
हम सब किसान संकल्प लेते हैं कि हम अपने-अपने जल स्रोतों को स्वच्छ रखते हुए उनका संरक्षण और संवर्धन करेंगे कृषि एवं जीवन के लिए शुद्ध जल की अनिवार्य आवश्यकता है इसलिए जल संरक्षण का रचनात्मक कार्य में आजन्म करूंगा और इस वृत का मौ जीवन भर पालन करूंगा ,इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कुमायूं मंडल के लिए भीमताल में भारतीय किसान संघ का मंडल स्तरीय कार्यालय खोलने की मांग की जो संगठन के अधिकारियों ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया, कार्यकर्ताओं ने जिला समिति के बाद कुमार मंडल की समिति का भी गठन करने की बात कही उसके बाद प्रदेश की कार्य समिति का गठन हो उधर हरिद्वार जनपद की जिला बैठक का आयोजन 10 अप्रैल 2024 को प्रातः 11:00 बजे जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह वर्मा के निवास स्थान भुरनी मैं करने का निर्णय लिया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राण प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी और प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा विकासखंडों के सभी पदाधिकारी जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य और पदाधिकारी और हरिद्वार जनपद में निवास करने वाले प्रदेश कार्य समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य अपेक्षित है ,सभी कार्यकर्ताओं डायरी पेन लेकर समय से उपस्थित हो ऐसी अपेक्षा है जिसमें सदस्यता की राशि साथ लेकर आएं हर विकासखंड के कितने गांव में सदस्यता और कितनी हो गई सब हिसाब किताब बना कर लाये