देहरादून- लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज प्रतापनगर विधानसभा के लंबगांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए आप सभी भाई बहन 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में वोट करें,मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में ऐतिहासिक काम किए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की धाक बढ़ी है,देश की सीमा पर जवानों का हौसला बुलंद है तो,देश के किसान खुश है,गरीब,वंचित,शोषित,महिला सशक्तिकरण,युवा,बुजुर्ग सभी के लिए प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक की तरह कार्य किया है,देश में पिछले 10 सालों में 15 नए एम्स,74 हवाई अड्डे,हजारों किमी सड़क निर्माण हुआ है,उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड़,नरेंद्रनगर सहित राज्य के तीन जगहों पर जी 20 सम्मेलन आयोजित करवाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक की तरह हर व्यक्ति हर घर की चिंता की,उन्होंने देश में गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की जो अभी तक चल रही है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेकों जनकल्याण की योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधरा है,आज देश में करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण हो या कश्मीर से धारा 370,अथवा 35 ए की बात हो,राम मंदिर निर्माण हो या महिलाओं की संसद विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण की बात हो सभी कुछ मोदी के कुशल नेतृत्व से संभव हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार लगातार जन हित में कार्य कर रही है,प्रदेश में यूसीसी बिल पारित होना,प्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार देने का काम किया है,नियुक्ति पत्र बांटे हैं, युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए कई विभागों में हजारों की संख्या में भर्ती की है,साथ ही सख्त नकल कानून लाया है,उन्होंने कहा कि टिहरी सांसद व भाजपा प्रत्याशी ने सदैव यहां के विकास कार्यों के लिए काम किया,पहले स्व महाराजा मानवेंद्र शाह ने यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान किया,अब माला राज्य लक्ष्मी शाह विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर जाने से पूर्व कारगिल शहीद विजेंद्र सिंह चौहान के शौर्य स्तंभ पर जाकर उन्हें नमन किया,साथ ही उनके घर जाकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बांसुरी देवी व उनके परिजनों से मुलाकात भी की।
आज की जनसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल,पूर्व विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार,विधानसभा प्रभारी मेहरबान सिंह रावत, मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत,पूर्व राज्य मंत्री रोशनलाल सेमवाल,अतर सिंह तोमर,प्रेम दत्त जुयाल,पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी,जिला महामंत्री उदय रावत,राजेंद्र जुयाल, जिला उपाध्यक्ष हर्ष मणि सेमवाल, परमवीर पंवार,जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रमोद उनियाल, ब्लॉक प्रमुख जा सुनीता देवी, महिला मोर्चा प्रदेश आईटी प्रभारी सुश्री प्रिंसी रावत,जिला मंत्री ममता पंवार ,मंडल अध्यक्ष सेम मुखेम राजपाल राणा,प्रतापनगर त्रिलोक रावत, राजाखेत रमेश रतूड़ी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल,पूर्व जिला डॉक्टर मंत्री भान सिंह नेगी ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मस्ता सिंह नेगी,विजय लक्ष्मी थलवाल,मंडल महामंत्री मुरारी रांगड़,विवेक भट्ट,नंद किशोर पैन्यूली,धनवीर नेगी,दिनेश भंडारी,रमेश सौंदाल, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला उनियाल,रेखा असवाल ,बलवंत रावत, आईटीआई के सदस्य सुरेश आर्य,महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनीषा पंवार पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय पैन्यूली,राजेंद्र नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष भरोशी देवी,रोशन रंगड़, गोवंद बिष्ट,चंद्रशेखर पैन्यूली,लोकपाल सिंह कंडियाल,राजवीर कांडियाल,किशोर राणा, देवेंद्र उनियाल,लक्ष्मी प्रसाद,विजयपाल असवाल,सुंदरलाल,मुरली सेमवाल,राजेंद्र सिंह,फर्शुराम सेमवाल,सत्य प्रसाद डिमरी,केशव रावत,राकेश रंगड़,विरेंद्र बरवान,अरविंद पंवार,विजय शाह, शकुंतला रंगड़,पृथ्वी राज,नरेश रावत,बसंत चौहान,अनिल भंडारी,शरद बिष्ट,कुलदीप बगियाल,लेखपाल राणा,युद्धवीर राणा,रमेश रंगड़,सतपाल कलुडा,ओमप्रकाश कलूड़ा , रणवीर सिंह चौहान,राहुल राणा,नरेश उनियाल,राम सिंह परमार आदि सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों व प्रदेश की भाजपा सरकार से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के सम्मुख दर्जनों लोगों ने आज लंबगांव में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,जिनमे राज्य आंदोलनकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता देवी सिंह पंवार,पूर्व सैनिक संगठन व व्यापार संगठन लंबगांव के अध्यक्ष युद्धवीर राणा, तिनवाल गांव के प्रधान गौरी लाल,कोरदी के पूर्व प्रधान छपन सिंह डंगवाल,पूर्व सैनिक दिनेश पैन्यूली,पूर्व सैनिक चतर सिंह वर्तवाल,यशपाल राणा,राजेश सिंह, धनवीर रावत,अरविंद पैन्यूली सहित दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।