चमोली-पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत निकाला गया फ्लैग मार्च, आम जनता से आगामी लोकसभा चुनावों में पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की अपील, आज दिनांक 22.03.2024 को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS) के नेतृत्व में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर में फ्लैग मार्च किया गया। पूर्व में भी पुलिस एवं पैरामिलिट्री के जवानों द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च व एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही जा रही है।
पुलिस मैदान से प्रारम्भ हुआ फ्लैग मार्च मुख्य बाजार गोपेश्वर, सुभाषनगर, हल्दापानी से होते हुए पटियालधार में समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया एवं आमजन को जानकारी दी गयी की धारा 144 लागू है। अत: इसके प्रावधानों का पालन करें। इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। चमोली पुलिस द्वारा आम जनता से संवाद कर मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया तथा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने तथा भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी श्री अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक श्री आनन्द सिंह रावत, कंपनी कमांडर आईटीबीपी किशन सिंह बड़वाल, थानाध्यक्ष गोपेश्वर श्री कुलदीप सिंह, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।