गुजरात के गांधी नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी कुल 44 सीटों में से 40 सीट पर कब्जा करने में कामयाब रही है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रविवार को महानगर पालिका के लिए वोट डाले गए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी वोट डाला. 99 साल की हीराबेन ने सुबह करीब 9:30 बजे रायसण के स्कूल में वोट डाला था. सभी सीटों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के गढ़ में 90 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस को महज तीन सीट और AAP को एक सीट से संतोष करना पड़ा है.

गाँधीनगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ सी आगयी है , यूजर सबसे ज्यादा ट्रोल आम आदमी पार्टी को कर रहे हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी चुनाव परिणाम से पहले तक बड़े बड़े दावे कर रही थी लेकिन असलियत में सब दावे बुरी तरह फ़ैल हो गए। देखें यूज़र्स ने क्या मीम बनाये हैं

You missed