हरिद्वार- जिले के विकासखंड भगवानपुर मे प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा का एकदिवसीय प्रवास संपन्न।
हरिद्वार जिले की प्रवास पर पहुंचे अनंत प्रकाश मेहरा प्रांत सह सचिव सक्षम द्वारा विकासखंड भगवानपुर में विभिन्न कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया ।
इस दौरान डॉक्टर पहल सिंह सैनी द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांग आश्रम ग्राम बिंदु खड़क भागीरथी दिव्यांगजन सेवा संस्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम)पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनको विभिन्न प्रकोष्ठ एवं आयाम की पूर्ण जानकारी दी गई। जबकि जिला अध्यक्ष सक्षम हरिद्वार श्री संदीप अरोड़ा जी द्वारा हरिद्वार जिले में सक्षम के विस्तार में सभी विकासखंड में सक्षम इकाई गठित करने की बात कही गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर पहल सिंह सैनी ने सक्षम द्वारा दिव्यांग वर्ग की चिंता करने पर आभार प्रकट किया एवं समाज के वंचित वर्ग को स्वावलंबी बनाने हेतु आह्वान किया इस दौरान हरिद्वार सक्षम विकासखंड इकाई के विस्तार के निमित्त श्री डॉक्टर अनिल सैनी जी को भगवानपुर इकाई का संयोजक तथा श्री बिट्टू राठी जो स्वयं अस्थि बाधित दिव्यांग जन है को सहसंयोजक विकासखंड भगवानपुर का दायित्व से मनोनीत किया गया ।
इस दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉक्टर पहल सिंह सैनी जी, दारा सिंह जी, कुलदीप सैनी जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिंदु खड़क महकार सिंह जी, पुरुषोत्तम शर्मा जी राजेंद्र कश्यप जी पवन कश्यप जी अंकुर सैनी जी सेठपाल परमार जी मनीष परमार जी रजत परमार जी आदित्य कुमार जी सचिन सैनी जी बिट्टू राठी जी अश्वनी सैनी जी नीरज कश्यप जी अशोक सैनी जी,श्री ऋषिपाल सैनी जी (ग्राम फतवा लक्सर ब्लॉक), ईश्वर चंद सैनी जी, श्री शोभाराम सैनी जी (ग्राम टीकमपुर), विजेंद्र सिंह सैनी जी (ग्राम भीकमपुर), सत्येंद्र सैनी जी (ग्राम फतवा) ,सोरन सिंह (ग्राम ढील माजरा), जगदीश प्रसाद जी सेवानिवृत्ति एडीओ (भगवानपुर ) उपस्थित रहे।
-अनंत प्रकाश मेहरा