रुद्रप्रयाग- पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) का वार्षिक निरीक्षण
जनपद पुलिस की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखे जाने, सरकारी सम्पत्ति की उपयोगिता परखे जाने व पुलिस कार्मिकों की कार्यदक्षता जानने के उद्देश्य से पुलिस विभाग के अन्तर्गत सभी शाखाओं, थाना चौकियों का पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक निरीक्षण किये जाते हैं।
आज दिनांक 12.02.2024 (सोमवार) को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में लगी सलामी गार्द का मान प्रणाम स्वीकार कर गार्द का निरीक्षण किया गया। गार्द का टर्नआउट एवं ड्रिल सही पायी गयी।
आपदा प्रबन्धन उपकरणों का निरीक्षण कर इनको थाना चौकियों की मांगानुरूप आवंटित किये जाने, खराब उपकरणों को बदलवाये जाने, तथा आपदा प्रबन्धन उपकरणों के संचालन के सम्बन्ध में सभी कार्मिकों को एसडीआरएफ से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन भोजनालय के निरीक्षण पर भोजनालय मेन्यू, राशन स्टोर, मैस कैश बुक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन बैरकों का निरीक्षण कर बैरकों की साफ-सफाई सही पायी गयी। पुलिस लाइन जिम, मनोरंजन कक्ष व पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन कैश कार्यालय का निरीक्षण के निरीक्षण पर कैश व रजिस्टर अद्यावधिक पाये गये। पुलिस लाइन गणना कार्यालय निरीक्षण पर अभिलेखों का रख रखाव सही पाया गया। लाइन जी0डी0 कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेख सही ढंग से रखे जाने पाए गए। पुलिस लाइन शस्त्रागार का निरीक्षण करने पर शस्त्रों की साफ-सफाई सही पायी गयी। नियमित रूप से शस्त्राभ्यास किये जाने के निर्देश दिए गए। उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैंण्डलिंग करायी गयी। शस्त्रों की सही हैंण्डलिंग करने पर मुख्य आरक्षी पवन, मुख्य आरक्षी प्रदीप, आरक्षी अनुज, आरक्षी अनिल को नगद पारितोषिक प्रदान किया गया।
पुलिस लाइन स्टोर का निरीक्षण सामग्री वितरण रजिस्टर सही ढंग से अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिए गए। स्टोर में रखे पुराने टैन्ट इत्यादि को निष्प्रयोज्य घोषित किये जाने हेतु प्रचलित पत्रावली पर अनुस्मारक भेजे जाने के निर्देश दिये गये। जनपद के सभी थानों को आवंटित सरकारी सम्पत्ति का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।
परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों की माइलेज बुक एवं वाहन बुक चेक कर वाहनों का नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में सर्विसिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये। वाहनों की नियमित साफ-सफाई उनके पुर्जे इत्यादि चेक किये जाने व पायी जा रही कमियों के सापेक्ष समय से अनुमति प्राप्त कर ठीक किये जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के उपरान्त पुलिस लाइन में नियुक्त सभी प्रभारियों व कार्मिकों का सम्मेलन लेकर समस्यायें जानी गयी। किसी भी कार्मिक द्वारा कोई समस्या नहीं रखी गयी। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देश दिये गये कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करा लिया जाये। पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिकों से साप्ताहिक रूप से साफ-सफाई के साथ-साथ कार्मिकों के फिटनेस हेतु खेल गतिविधियां आयोजित की जायें। पुलिस लाइन जिम का सदुपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये। उपस्थित सभी कार्मिकों को उनके कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन किये जाने के निर्देश दिए गए।
आज हुए निरीक्षण अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री विकास पुण्डीर, उपनिरीक्षक स0पु0 दमयन्ती गरोड़िया, अपर उपनिरीक्षक परिवहन गीता प्रसाद मैठाणी, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, गणना मोहर्रिर धर्म दर्शन, स्टोर मोहर्रिर बिच्छन सिंह भण्डारी, कैश मोहर्रिर मनोज रावत सहित पुलिस लाइन के कर्मचारीगण मौजूद रहे।