बिच्छु एक खूबसूरत लेकिन खतरनाक जीव है जो खतरा महसूस होने पर जानलेवा जहर छोड़ता है। इसके काटने असहनीय दर्द होता है जिसको बर्दास्त करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है । कुछ बिच्छू ऐसे भी होते हैं जिनके काटने से आदमी की मौत हो जाती है। माना जाता है कि गर्मी के मौसम में बिच्छू ज्यादा होते हैं, क्योंकि वे अपने छिपने की जगह से बाहर निकलते हैं। सोशल मीडिया पर एक काले बिच्छू का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं कि आखिर वह कैसे जहर छोड़ता है।
पहले देखिए वीडियो…
इस वीडियो को ट्विटर यूजर @astitvam ने 1 जुलाई को शेयर किया था। उन्होंने बताया कि यह शानदार वीडियो दिखा रहा है कि एक बिच्छु कैसे जहर छोड़ता है। इस वीडियो को @ChandraNamo ने फिल्माया है।
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि काले रंग का एक बिच्छु धावा पोजिशन में आता है और झड़के से अपनी पूंछ से जहर की एक धार छोडता है। फिर वो पूंछ को एकदम सीधी खड़ी कर लेता है। बता दें, इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लगभग 14 हजार व्यूज और 900 लाइक्स मिल चुके हैं। वैसे कभी आपने बिच्छु को इस तरह से से जहर छोड़ते देखा था?