देहरादून के पथरीबाग इलाके में 33 केवी की नई बिजली लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में अगले छह दिनों तक बिजली की आंखमिचौली जारी रहेगी। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने 26 अप्रैल तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने की घोषणा की है।
इन इलाकों में होगा बिजली कटौती का असर:
- देवऋषि एन्क्लेव
- आशीर्वाद एन्क्लेव
- वसुंधरा एन्क्लेव
- त्रिमूर्ति विहार
- देहराखास
- पटेलनगर थाना
- साईंबाबा एन्क्लेव
- नारायण विहार
- ओम सिटी
- पाम सिटी
- अवंतिका विहार
- कारगी रोड
- कारगी चौक
- आदर्श विहार
- बहुगुणा कॉलोनी
- टीएचडीसी कॉलोनी
- विद्या विहार
क्यों की जा रही है बिजली कटौती?
UPCL के अनुसार यह शटडाउन टर्नर रोड बिजलीघर के अधीन पथरीबाग उपकेंद्र की 33 केवी लाइन को सुदृढ़ बनाने के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति को अधिक स्थिर और बेहतर बनाया जा सके।
हालांकि इस दौरान हजारों लोगों को गर्मी और बिजली की कमी से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी है।