देहरादून। राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार देर शाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने खुद को गोली मार ली। घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल छात्र की पहचान शशि शेखर (20), निवासी झारखंड के रूप में हुई है। वह प्रेमनगर स्थित एक निजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था और अपने दो अन्य साथियों के साथ किराये के मकान में रह रहा था।

बुधवार शाम को जब शशि कमरे में अकेला था, तभी उसने खुद के सिर में पिस्तौल से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शशि के पास पिस्तौल कहां से आई और उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

फिलहाल छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।