सहसपुर- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सहसपुर में आयोजित खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा में भाग लिया। इस दौरान विधायक पुंडीर ने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और भक्तों के साथ इस दिव्य यात्रा में सहभागी बने।

विधायक पुंडीर के साथ यात्रा में अनिल नौटियाल, यशपाल कैंतुरा, भागमल बंसल, गौरव, अनुज महावार, पंकज महावार, सुमित चौधरी आदि श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। निशान यात्रा में भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया।

यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने बाबा के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हुए भव्य तरीके से यात्रा का स्वागत किया। यह धार्मिक यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देती है।

विधायक पुंडीर ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में धार्मिक आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी को सर्वोपरि रखें और इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

You missed