सहसपुर-विधानसभा सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बुधवार को ग्राम जस्सोवाला में सिंचाई नलकूप निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है।

नलकूप का निर्माण कार्य लगभग 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, और इसके बनने के बाद क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि कार्यों में सुधार आएगा और किसान अपनी फसल की अच्छी उपज प्राप्त कर सकेंगे।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनकी कृषि कार्यों को सशक्त बनाएगी और उनकी जीवनस्तर में सुधार करेगी। उन्होंने राज्य सरकार के इस कदम को किसानों के हित में उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय बताया।

इस नलकूप के निर्माण से ग्राम जस्सोवाला और आसपास के क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलने के साथ-साथ कृषि उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।

इस दौरान प्रवीण सैनी, सुशील सैनी, राजपाल चौधरी, सुरेश गौड़, अनुज राणा, शैली चौधरी, सतीश सैनी, सचिन सैनी, सुमित कुमार सैनी, एडवोकेट सुमिंदर सैनी, अमृत सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

You missed