बैकुण्ठ धाम में चमोली पुलिस की ईमानदारी की मिसाल: खोया पर्स वापस पाकर महिला श्रद्धालु ने जताया पुलिस का आभार।

आज दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को श्री बद्रीनाथ धाम में गेट नंबर-2 पर तैनात आरक्षी अमित चौहान को एक पर्स को सीढ़ियों पर पड़ा देखा, जो संभवतः किसी श्रद्धालु का था पुलिस कर्मी द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त पर्स को अपने बिना किसी देरी के तत्काल बद्रीनाथ मन्दिर में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। कंट्रोल से लाउडस्पीकर के माध्यम से पर्स के बारे में एनाउन्समेंट किया गया। जिसके पश्चात यह पर्स महिला श्रद्धालु श्रीमती कमलेश रानी निवासी भठिंडा पंजाब का होना पाया गया। पर्स में 3000/- रुपये की नकदी, महिला श्रद्धालु का आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। जिनके आधार पर महिला श्रद्धालु की पहचान कर पर्स को नकदी के साथ उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स वापस पाकर श्रीमती कमलेश रानी अत्यंत खुश हुई और चमोली पुलिस की ईमानदारी और तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आरक्षी अमित चौहान का आभार व्यक्त किया गया।

यह घटना उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी और जनसेवा के प्रति समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है। पुलिस कर्मी द्वारा दिखाई गई तत्परता और ईमानदारी न केवल महिला श्रद्धालु के लिए सहायक सिद्ध हुई, बल्कि पुलिस बल के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ाया है।