पिथौरागढ़- गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने चलाया ऑपरेशन स्माईल। विगत 04 माह से गुमशुदा नाबालिक को टनकपुर से सकुशल बरामद किया।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशों के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक- 01.05.2024 से दिनांक- 30.06.2024 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया गया है, जिस क्रम में श्रीमती रेखा यादव (IPS), पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, के दिशा निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़/ नोडल श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में, कोतवाली धारचुला क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक बालिका जिसकी उम्र 16 वर्ष है जो 11 जनवरी 2024 को घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी । उक्त बालिका की तलाश की गयी । ऑपरेशन स्माईल/ ए0एच0टी0यू0 प्रभारी निरीक्षक श्री सतवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ए0एच0टी0यू0 टीम तथा उक्त गुमशुदगी की विवेचना कर रही उ0नि0 मेघा शर्मा कोतवाली धारचुला द्वारा उक्त बालिका को सुरागरसी पतारसी करते हुए टनकपुर से बरामद कर लिया गया । उक्त बालिका को सी0डब्लू0सी0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिनके द्वारा उसकी काउन्सलिंग की गयी तथा सुरक्षा की दृष्टि से वन स्टॉप सेन्टर के सुपुर्द किया गया ।