नैनीताल-भारतीय किसान संघ नैनीताल जनपद के विकासखंड कोटाबाद के प्रतापपुर और चकलुआ मैं सदस्यता प्रारंभ हो गई, सुधीर चढ़्ढा के सहयोग से खुशहाल सिंह को खंड का संयोजक घोषित किया गया और शीघ्र ही रामपुर लच्छमपुर देवपुरा रामपुर नारीपुर सुरपुर गुलजारपुर खड़गपुर मैं सदस्यता करके विकासखंड की समिति का शीघ्र गठन किया जाएगा,
इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के द्वारा चलाए जाने वाला किसानों के लिए काम करने वाला गैर राजनीतिक संगठन है जो 4 मार्च 1979 स्थापना दिवस से ही किसानों को जागरूक और संगठित करने का काम कर रहा है, किसान सम्मान निधि भारतीय किसान संघ की मेहनत का फल है और जो आज राजनीतिक दल या सरकारें किस को लाभकारी मूल्य देने की बात करती हैं ,वह भारतीय किसान संघ के सतत प्रयासों का फल है, आज भारतीय किसान संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवा संगठन बन गया, एक लाख गांव में भारतीय किसान संघ की सदस्यता करके क्षेत्रीय ग्राम समिति का गठन किया जा रहा है, बागेश्वर जनपद के बागेश्वर विकासखंड के तीसरी ग्राम समिति कभडा मैं गठन किया गया ,जिसमें विकासखंड के लिए जगमोहन मेहता प्रधान और राजेंद्र सिंह का नाम सुनिश्चित किया गया, ग्राम समिति के अध्यक्ष के लिए मदन सिंह और मंत्री के लिए शंकर मिश्रा का नाम निश्चित किया गया, नंदकिशोर जी ग्राम समिति के सदस्य रहेंगे भारतीय किसान संघ चला पहाड़ की ओर बागेश्वर के बाद नैनीताल जनपद में भी किसान संघ प्रगति की ओर है, शीघ्र ही भीमताल रामनगर हल्द्वानी में ग्राम समिति का गठन के बाद जिले का गठन किया जाएगा, बागेश्वर में संगठन के काम के लिए अवकाश प्राप्त अध्यापक श्रीमान चेतराम जी राठौर संगठन को मजबूत करने का बीड़ा उठा रहे हैं और उनके प्रयास सफल होते देख रहे हैं मेरीगाढ के प्रधान श्रीमान घनश्याम सिंह भी संगठन में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.