चमोली- आगामी लोकसभा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा कर्णप्रयाग, नारायणबगड, थराली क्षेत्र का किया गया भ्रमण, अन्तर्जनपदीय बैरियर ग्वालदम का औचक निरीक्षण कर SST टीम में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ कर पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने के दिये निर्देश,आदर्श आचार संहिता एंव आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत आज दिनांक 28.03.2024 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार (IPS) महोदय द्वारा कर्णप्रयाग, नारायणबगड एवं थराली क्षेत्र का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा अन्तर्जनपदीय बैरियर ग्वालदम का निरीक्षण कर SST टीम के कार्यों की समीक्षा कर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सभी वाहनों की निष्पक्षता एंव सघनता से चैकिंग करने के निर्देश दिये गये, साथ ही बैरियर पर प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा सघनता से दिन-रात चैकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री प्रमोद शाह एवं थानाध्यक्ष थराली उ0नि0 श्री देवेन्द्र पन्त मौजूद रहे।