प्रत्येक सक्षम कार्यकर्ता को हर जिले में अपने-अपने क्षेत्र में करना होगा 30 दिव्यांगजन के परिवारों से संपर्क।

देहरादून- सक्षम उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यकर्ताओं के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 में दिव्यांग जनों की मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज
समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के सानिध्य में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं जो दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं के साथ-साथ उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन की विभिन्न श्रवण बाधित मातृशक्ति जनों ने राजा रोड रोड, गीता भवन देहरादून में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया।
इस अवसर पर सक्षम उत्तराखंड प्रांत के सहसचिव अनंत मेहरा द्वारा श्रवण बाधित मातृशक्ति एवं बंधु जनों को मतदान देने हेतु जागरूक किया तथा इस अवसर पर सक्षम अप की जानकारी भी उनको दी गई। सक्षम अप के द्वारा मतदान बूथ पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उनको बताया तथा सक्षम ऐप पर दिव्यांगजन के रूप में पंजीकरण हेतु आह्वान करते हुए बताया कि सक्षम अप के द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान बूथ पर व्हीलचेयर, बैसाखी, दृष्टिबाधितों के लिए स्टिक एवं श्रवण बाधित जनों के लिए सांकेतिक भाषा की जानकारी की सुविधा प्राप्त होगी एवं आवश्यकतानुसार दिव्यांगजनों को सहायक के रूप में एस्कॉर्ट तथा ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी दिया जाना सुनिश्चित है जिस हेतू दिव्यांगजनों ने पूर्व से सक्षम अप के द्वारा सुविधा के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके अतिरिक्त मतदान बूथ पर पूर्ण रूप से सुगम्य वातावरण एवं बाधा रहित शौचालय की व्यवस्था भी मिलेगी रैंप रेलिंग युक्त वातावरण मिलेगा। सभी दिव्यांगजन मतदाताओं ने मतदान करने हेतु संकल्प लिया तथा सभी दिव्यांगजन मातृशक्ति की भागीदारी को शत प्रतिशत करने हेतु संकल्पित हुए। अनंत मेहरा ने सभी को अपने मतदान का उपयोग कर राष्ट्रहित में मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। इस दौरान सक्षम के श्रवण बाधित प्रकोष्ठ प्रांत प्रमुख एवं उत्तराखंड श्रवण बाधित संघ के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर जी ने भारतीय सांकेतिक भाषा में सभी श्रवण बाधितों को मतदान बूथ पर सांकेतिक भाषा अनुवादक मिलने की भी जानकारी उपलब्ध कराई।


कार्यक्रम में दिव्यांगजन महिलाओं के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट , मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान, उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा उत्तराखंड बधिर संघ से प्रिया गुप्ता, गरिमा रावत, चित्रा, पारुल सिंह, किरन रावत, सुनीता पांडे, सोनिया प्रजापति, मनदीप,मनप्रीत कालरा, श्वेता, राहुल, श्वेता,लक्ष्मी शर्मा, रचना ठाकुर, अनुराधा, गीता, जुयाल, उमा चौहान, सुप्रिया, मुंजल, रुचि ग्रोवर, अनिल कुमार जैन, काजल कुमारी, बबिता जैन, नम्रता, सिक्का, सचिन, ममता भट्ट, सावन कुमारी, ज्योति सिंह, अदिति जुयाल, नितिन गुप्ता आदि 31 से अधिक श्रवण बाधित जन के अतिरिक्त कार्यक्रम सहयोगी उत्तम टोंक ऋषभ प्रकाश पूजा दिनेश रावत सलोनी आदि उपस्थित रहे।