रुद्रप्रयाग- अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक,
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डेयरी विकास विभाग रुद्रप्रयाग के स्तर से आयोजित कार्यक्रम में आज पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन ने उपस्थित महिलाओं को “महिलाओं के अधिकार” व आज के दिन यानि “अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस” के बारे में बताया गया।
महिलाओं को बेझिझक उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों व घरेलू हिंसा को न सहने, अपराध का प्रतिकार करने व अपराध की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर देने के लिए बताया गया।
महिलाओं के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किये गए उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉड्यूल में पंजीकरण करने हेतु बताया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस एप व अन्य जागरुकता से सम्बन्धित पम्पलेट्स भी वितरित किए गए।
सभी को महाशिव रात्रि पर्व की शुभकामनायें भी प्रेषित की गयी।
इस दौरान प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग श्रीमती सीमा चौहान व डेयरी विकास विभाग के कार्मिक व महिलायें उपस्थित रहीं।