उत्तराखंड सरकार में मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं भाजप प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली “आस्था स्पेशल ट्रेन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से 1344 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे। इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित पूरे प्रदेश के रामभक्तों को सुविधा मिलेगी।
राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं। गुरुवार को ऋषिकेश से एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना की गई। जिसमें देहरादून तथा पौड़ी क्षेत्र से 1344 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए।
गुरुवार को 11:40 पर योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से अयोध्या जंक्शन के लिए आस्था स्पेशल रवाना की गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आस्था स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जय श्री राम के नारों के साथ श्रद्धालुओं ने अयोध्या के लिए कूच किया
इस दौरान पूरा स्टेशन भगवान श्री राम के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, विधायक पौड़ी राजकुमार कोली, निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई, जिला अध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा, ट्रेन संयोजक सीताराम भट्ट, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।